ये किस दौर से गुजरे जा रहा हूँ ,
गम है या ख़ुशी ..
समझ ही नहीं पा रहा हूँ ,
बीते जा रहे है ये कीमती पल ,
इन पलों के पीछे भागा जा रहा हूँ ,
ये दौर है कैसा इस जीवन का ,
समां -ए- सुहाना ढूंढे जा रहा हूँ ,
फ़ना की राह पर भी पनाह नहीं यहाँ ,
इन राहों को हसीन बनाये जा रहा हूँ ,
लगता है जल्दी अपना दौर भी आएगा ,
बस अब ये कल कब बुलाएगा ,
अब अपने ख्वाबों के पन्ने समेटे ,
अनजानी फ़िक्र को पीछे छोड़े,
ज़िन्दगी पर यकीन किये जा रहा हूँ,
बस ये ज़िन्दगी जीये जा रहा हूँ ।।
गम है या ख़ुशी ..
समझ ही नहीं पा रहा हूँ ,
बीते जा रहे है ये कीमती पल ,
इन पलों के पीछे भागा जा रहा हूँ ,
ये दौर है कैसा इस जीवन का ,
समां -ए- सुहाना ढूंढे जा रहा हूँ ,
फ़ना की राह पर भी पनाह नहीं यहाँ ,
इन राहों को हसीन बनाये जा रहा हूँ ,
लगता है जल्दी अपना दौर भी आएगा ,
बस अब ये कल कब बुलाएगा ,
अब अपने ख्वाबों के पन्ने समेटे ,
अनजानी फ़िक्र को पीछे छोड़े,
ज़िन्दगी पर यकीन किये जा रहा हूँ,
बस ये ज़िन्दगी जीये जा रहा हूँ ।।
No comments:
Post a Comment